आलोक वर्मा /अनुराधा भारती
मेसकौर (नवादा):रजौली विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी मोतीराम द्वारा मेसकौर प्रखंड क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय मेसकौर के समक्ष मास्क एवं साबुनका वितरण किया गया । इस कड़ी में उन्होनें प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए मास्क एवं सेनिटाईजर का वितरण किया गया। इस मौके पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए उन्होंने पार्टी में आम नागरिकों को इस कोरोना काल में सुरक्षित रहने के तौर-तरीके बताए। उन्होंने कहा सभी को अपने घरों के आसपास साफ सफाई रखना है तथा खुद को भी साफ- सुथरा रखकर सोशल डिस्टेंस का पालन करना है । मास्क और सेनिटाईजर का प्रयोग करना है तथा मुंह और नाक को ढके रखना है । अपने हाथों को साबुन से साफ रखना है । इस मौके पर उन्होंने पार्टी कार्यालय में संबोधित करते हुए कहा कि इस बार भी वे भावी प्रत्याशी हैं और चुनाव लड़ने की पुरी तैयारी चल रहा है । उन्होंने कहा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से संपर्क साधा जा रहा है, अगर टिकट मिलती है तो वे निश्चित रूप से रजौली विधानसभा से प्रत्याषो होंगे ।इस कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवी डीएवी मोटर्स के संचालक उमेश कुमार, भाजपा नेता सर्वजीत शांडिल , प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, विजय कुमार ,गौतम कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।