ब्यूरोचीफ आलोक वर्मा / अनुराधा भारती
नवादा : समाहरणालय सभागार में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर माननीय उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के द्वारा विडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले भर के उत्कृष्ठ पदक विजेता खिलाडि़यों को सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा की उपस्थिति में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के सफल आयोजन हेतु स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत जिला भर के उत्कृष्ठ खिलाडि़यों के साथ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध पम्पलेट के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिले भर के उत्कृष्ठ खिलाडि़यों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी आगे का भविष्य तय करेगी। इस उद्देश्य के साथ कि कोई भी मतदाता न छूटे, सभी अपने मतों का प्रयोग करें। उन्होंने सभी उपस्थित खिलाडि़यों से कहा कि निर्धारित अहर्ता के आधार पर निर्वाचक सूची में अपना नाम जुड़वायें। उन्होंने सभी खिलाडि़यों का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से उनसे परिचित हुए तथा भविष्य में आगे कैसे बढ़ें इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने कहा कि अपने जीवन में लक्ष्य की प्राप्ति के लिए खेल एक अच्छा माध्यम है। मानसिक एवं शारीरिक रूप से तंदरूस्त रहने के लिए खेल आवश्यक है। उन्होंने सभी युवा खिलाडि़यों से अपील की कि आगामी बिहार विधान सभा चुनाव में युवाओं का योगदान आवश्यक है। कोरोना महामारी काल में मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, अपने हाथों को साबुन से धोने एवं सेनिटाइजर का उपयोग करने पर विशेष रूप से बल देते हुए उन्होंने कहा कि महामारी से सुरक्षा हेतु नियमों का पालन करना आवश्यक है। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वैभव चैधरी, वरीय खेल पदाधिकारी विश्वजीत कुमार, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, राष्ट्रीय खिलाड़ी हैंड बाॅल अमन कुमार, कुन्दन कुमार, लाल शंकर, ज्योति कुमारी, मधु कुमारी, सपना कुमारी, नेशनल प्लेयर बैडमिंटन राहुल कुमार, गुलशन कुमार, रिया सिंहा, भदौली, गौतम केसरी, मयंक सिंहा, नेशनल प्लेयर रग्बी, अनिल कुमार, सुनिल कुमार, चन्दन कुमार, त्वाकवांडो नेशनल प्लेयर-सबेस्टीनलीरजा रविरंजन, संबंध कुमार, कबड्डी, स्टेट चैंपियन, अंशु कुमारी, आर्यन कुमार, एथलेटिक्स नेषनल प्लेयर-रंजीत कुमार, रंजीत यादव, दीपक कुमार, धर्मेंद्रमार, प्रियांशु रंजन, रामाशीष कुमार, नीरज कुमार, विजय कुमार आदि उपस्थित थे।