ब्यूरोचीफ आलोक वर्मा / अनुराधा भारती
नवादा : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के सफल आयोजन हेतु स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत मतदाता को जागरूक किया जा रहा है। जिले भर में मतदाता को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला, अनुमंडल, प्रखंड, पंचायत एवं टोला स्तर पर स्वीप कार्यक्रम आयोजित कर मतदाता को जागरूक किया जा रहा है। जीविका के माध्यम से सभी ग्राम संगठनों द्वारा मतदाता को जागरूक किया जा रहा है। सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सीडीपीओ एवं महिला पर्यवेक्षिका के द्वारा अभियान चलाकर आम मतदाता को जागरूक किया जा रहा है। नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक सुश्री ईषा गुप्ता के द्वारा नेहरू युवा केन्द्र के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गयी। सभी सदस्यों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने केन्द्रों पर मतदाता को जागरूक करेंगे। जिले भर में मतदाता को जागरूक करने के लिए स्वीप गतिविधियां शुरू की गयी है। जागरूकता कार्यक्रम में लोगों को बताया जा रहा है कि अपने मत का प्रयोग जरूर करें। कोरोना महामारी से सुरक्षा हेतु मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं साबुन से हाथ धोने के लिए भी आम मतदाता को प्रेरित किया जा रहा है ताकि मतदाता को संक्रमण से बचाया जा सके।