आलोक वर्मा / अनुराधा भारती
नवादा : अखिल राष्ट्रीय जनतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ आर पी साहू ने रविवार को सब्जी विक्रेताओं के बीच मास्क का वितरण किया तथा सब्जी विक्रेताओं से कोरोना के इस दौर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की । उन्होंने बिक्रेताओं से खरीदारी और बिक्री के वक्त मास्क लगाए जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जानकारी ही बचाव है । एक दूसरे से संपर्क में न रहें । बिक्री करते वक्त हमेशा मास्क लगाए रखें । एक दूसरे को टच ना करें । हो सके तो दस्ताना पहनकर सब्जी की बिक्री करें । डॉ आर पी साहू ने बताया कि आज लगभग 200 सब्जी विक्रेताओं के बीच मास्क का वितरण किया गया तथा कोरोनावायरस से बचाव के लिए जागरुक भी किया गया। इस मौके पर अखिल राष्ट्रीय जनतंत्र पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता डॉ आर पी साहू के साथ चल रहे थे ।