नावकोठी (बेगूसराय):-
रिपोर्ट:-भारद्वाज जी
प्रखंड क्षेत्र के महेशवाड़ा गांव से नावकोठी पुलिस ने लगभग डेढ़ साल से महेशवाड़ा से फरार युवती को बरामद किया है। बरामद युवती को 164 के तहत बयान दर्ज करवाने हेतु गुरूवार को बेगूसराय न्यायालय भेजा दिया गया है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि महेशवाड़ा गांव से एक युवती 24 मार्च 2019 को फरार हो गई थी। वह बीहट के राहुल कुमार के साथ शादी कर पुलिस से बचती रही । उस युवती का लगभग सात माह की एक पुत्री भी है। गुप्त सूचना के आधार पर उसे महेशवाड़ा से ही बरामद किया गया। इस बरामदगी में ए एस आई जुल्फीकार अली, सशस्त्र महिला बल की जवान शामिल थे।
Published by Amit Kumar