मिथिला हिन्दी न्यूज :- आज हम आपको लाल रंग से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देने का प्रयत्न कर रहे है।
लाल रंग से आपके जीवन में कई तरह के कष्ट भी आ सकते हैं. इसलिए लाल रंग किसे इस्तेमाल करना चाहिए और किसे नहीं यह जानना बहुत जरूरी है.
- जो क्रोधित स्वभाव के हैं, उन्हें लाल रंग से बचना चाहिए.
- एसिडिटी या पेट की समस्या से ग्रसित लोग लाल रंग से बचें.
- मन अशांत रहता हो तो लाल रंग से दूर रहें.
- कुंडली में राहु-मंगल या मंगल-शनि का संबंध है तो लाल रंग से बचें.
- कुंडली में पांचवें, सातवें, या आठवें भाव में मंगल हो तो लाल रंग से बचें.
- मिथुन और कन्या लग्न के लिए लाल रंग नुकसानदायक है.
लाल रंग किसके लिए है फायदेमंद
- स्वभाव से आलसी व्यक्तियों के लिए लाल रंग अच्छा है.
- शरीर में दर्द रहता हो तो लाल रंग फायदेमंद रहेगा.
- सेना, साहस या सर्जरी के क्षेत्र में हों तो लाल रंग लाभ देगा.
- कुण्डली में मंगल कमजोर हो तो लाल रंग फायदेमंद है.
- मंगल से ज्यादा लाभ लेना हो लाल रंग का प्रयोग करें.
- कर्क और सिंह लग्न के लिए लाल रंग सबसे ज्यादा शुभ है.
लाल रंग दिलाएगा मंगल से लाभ
कुछ बातों को ध्यान में रखकर आपको लाल रंग से फायदा हो सकता है.
- लाल रंग कपड़ें पहनने से मंगल होगा शुभ. - चादर और पर्दों में भी लाल रंग का प्रयोग कर सकते हैं.
- दीवारों पर लाल रंग करवा सकते हैं.
- दीवार का थोड़ा हिस्सा लाल रंग से रंगवा सकते हैं.
- दीवारों पर कहीं-कहीं लाल रंग की पट्टी करवा सकते हैं.
ध्यान रहे अगर आपको शुरुआती दिनों में यह लगने लगे कि जब से लाल रंग का इस्तेमाल किया है, तब से नुकसान हो रहा है तो तुरंत ही उसका प्रयोग बंद कर दें.