मोरवा/संवाददाता।
जिस भी बहन का नही है कोई भाई ,उस बहन के लिए खाली है मेरा कलाई ,(दीपक कुमार देव)
संपूर्ण प्रखंड में सोमवार को रक्षाबंधन का त्यौहार हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हो गया।दूर-दूर से आकर बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांध कर त्योहार मनाया। तो भाइयों ने भी दूर रहने वाली बहन के यहां पहुंचकर रक्षाबंधन का पर्व संपन्न कराया।
Published by Amit Kumar