अपराध के खबरें

मधुबनी जिला के मुकुंद कुमार ने यूपीएससी परीक्षा में लहराया परचम

गोपाल कुमार 
मिथिला हिन्दी न्यूज मधुबनी - मधुबनी जिले के बाबूबरही प्रखंड के बरूआर निवासी मनोज कुमार ठाकुर और ममता देवी के इकलौते सुपुत्र मुकुंद कुमार झा ने यूपीएससी में 54वां रैंक लाकर जिले व सूबे का नाम रोशन किया है। तीन बहनों से छोटा और इकलौता भाई मुकुंद के परिवार की जीविका कृषि पर निर्भर है। पिता मनोज कुमार बाबू बरही पंजाब नेशनल बैंक के निकट सुधा दूध के काउंटर चलाते है। मां ममता के साथ परिवार के सभी लोगों ने मुकुंद के आईएएस अफसर बनने पर खुशी जताई है। परिजनों ने बताया कि मैट्रिक के बाद मुकुंद घर से दूर रहने लगा। दिल्ली में विगत चार साल से रह रहा था। वहां से सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहा था। वह डीयू से ग्रेजुएशन कर रहा था। इंग्लिश ऑनर्स 2018 में पूरा करने के बाद वह सिविल सर्विसेज की तैयारी में जुट गया। वहीं मुकुंद की सफलता का संदेश है कुछ बनने के लिए अर्जुन से सीख लेना चाहिए। द्रोणाचार्य के दूसरे शिष्यों को भले ही कुछ और दिखा हो, लेकिन अर्जुन को सिर्फ चिड़िया की आंख दिखी थी। इससे आपकी समझ पर ही सब कुछ निर्भर है।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live