अपराध के खबरें

मधुबनी के खुटौना में देशी पिस्टल के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

गोपाल कुमार 

मिथिला हिन्दी न्यूज खुटौना - लौकहा थाना क्षेत्र के जोकही गांव में बने पंचायत भवन में देशी पिस्टल के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर तीनों अपराधी सहित देशी पिस्टल तथा एक डीएल नंबर होंडा सिटी जेडएक्स 4099 कार को भी जब्त किया है। पुलिस के अनुसार जब्त किए गए कार के विषय में गलत गति बिधी तरीके से चलाने की लगातार सूचना मिल रही थी। पुलिस हिरासत में लिए गए करी पूछताछ के बाद अपराधी ने अपना नाम संतोष यादव जो नेपाल के सिरहा जिला अन्तर्गत लहान थाना क्षेत्र के देवनगर गांव का रहने वाला बताया है। दूसरा अपराधी राजा राम महतो सिरहा जिला के ही धनगढ़ी थाना अंतर्गत उरभा हनुमान नगर तथा तीसरा अपराधी पंकज कुमार यादव लौकहा थाना क्षेत्र के कार्मेग मध्य पंचायत के पूर्ण सरपंच स्व उपेन्द्र यादव का पुत्र बताया गया है। ताजा प्राप्त जानकारी के अनुसार नेपाल के राजाराम महतो विदेश से लौटा था। उन्होंने नेपाल के ही उपेन्द्र यादव को बतौर पच्चास हजार रुपया आर्म्स के खरीद बिक्री हेतु दिया गया था। पुलिस के छापेमारी के समय हथियार सप्लाई करने वाले अपराधी पंचायत भवन में उक्त तीनों को हथियार देकर किसी काम से बाजार चला गया था। छापेमारी के समय उक्त तीनों अपराधी आपस में बैठ के बात चीत कर रहा था। और देशी पिस्टल को बीच में रखा था। पुलिस के अनुसार इस घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों के नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है और आगे का खुलासा बाद में किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live