बादल राज
बिहार,सीतामढ़ी,(हिंदी मिथिला न्यूज 1 अगस्त 20) इस वक्त की बिहार के सीतामढ़ी जिला वासियों के लिए सबसे बड़ी खबर अभी अभी सीतामढ़ी के जिला अधिकारी के द्वारा निर्णय लिया गया की सीतामढ़ी में सभी दुकाने सुबह 10 बजे से शाम 06 बजे तक खुलेगी वहीं फल,सब्जी,माँस, मछली की दुकान सुबह 06 से 10 तथा 03 से 06 तक खुली रहेगी । इस खबर से सीतामढ़ी के दुकानदारों, मध्यम वर्ग के लोगो को कुछ कोरोना जैसा महामारी में जिला हित के लिए साबित होगा।
वही सीतामढ़ी जिला अधिकारी अभिलाषा कुमारी ने सीतामढ़ी वासियों से अपील किये की कोरोना जैसी महामारी में सोशल दिस्तानसिंग के साथ,मास्क पहने की अपील किये ताकि सीतामढ़ी वासी कोरोना जैसी महामारी पर विजय प्राप्त कर सके।