मोरवा/संवाददाता।
मोरवा प्रखंड क्षेत्र से गुजर रहे नून नदी के स्विस गेट के खुल जाने से और दोबारा पानी फैल गया है। कई दिनों से स्विस गेट खुले होने से फैल रहे पानी को सांसद प्रतिनिधि शिव कुमार सिंह की पहल पर जल संसाधन मंत्रालय के विभागीय अभियंताओं के द्वारा बंद कराया गया था। किसी उपद्रवी के द्वारा रविवार की अहले सुबह फिर से स्विस गेट खोल दिए जाने से दोनों और खेतों में फिर से पानी फैलने लगा है।इसकी जानकारी विभागीय अभियंताओं को फिर से देकर अविलंब स्विस गेट बंद कराने की मांग की गई है।
Published by Amit Kumar