मिथिला हिन्दी न्यूज :-मोरवा प्रखंड क्षेत्र के डिहिया पुल के फोर लेन के निकट लगभग 150 युवक प्रतिदिन बिहार पुलिस एवं आर्मी में भर्ती के लिए अभ्यास करने आते हैं,
संसाधन के अभाव के चलते उन युवक सब को परेशानियों का सामना करना पड़ता था , युवकों को खासतौर से बीम खींचने और लंबाई बढाने के लिए संसाधन चाहिए था, यहाँ पर सारंगपुर, विक्रमपुर, गुनाई बसही, हरपुर भिन्डी, लडुआ, बनबीरा, दादानपुर, महमूदपुर के लगभग 150 युवक आते थे,युवकों के भविष्य की बात है, उनकी समस्या हमारी समस्या है, और समस्या का समाधान जरूरी होता है,इसलिए भी आई पी के जिला अध्यक्ष अभय कुमार सिंह के द्वारा उन सभी युवाओं के आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाया गया,बच्चे अपने सुंदर भविष्य का निर्माण करें इससे ज्यादा हर्ष की बात और क्या होगी , सभी प्रकार के व्यवस्था कराने के साथ श्री अभय ने सभी अभ्यासरत युवकों को अपनी ओर से शुभकामनाएं भी दी !
Published by Amit Kumar