मिथिला हिन्दी न्यूज : बहुत बड़ी खबर आ रही है पांच महीने से बंद दिल्ली मेट्रो का संचालन जल्द शुरू हो सकती है और कई मेट्रो स्टेशन पर इसका हलचल देखने को मिल रहा है एक बड़ अअधिकारी ने राजीव चौक पर निरीक्षण करने पहुंच गए तभी से वहां पर हलचल देखने को मिल रही है जनकारी के अनुसार दिल्ली मेट्रो सितंबर से चलाई जा सकती है. घोषण से पहले डीएमआरसी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. पर अभी इन नियमों का फाइनल होना बाकी है। कुछ खबरों के अनुसार, टोकन और कार्ड धारकों के लिए अलग लाइन होगी । खड़े हकार यात्रा करने का प्रावधान नहीं रहेगा सभी को आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल करना होगा।