मिथिला हिन्दी न्यूज :- कोरोना संकट के बीच लोगों की जरूरतों को देखते हुए केंद्र सरकार ने अब पैन बनवाने के नियमो को आसान कर दिया है| अब अप्लाई के साथ तुरंत पैन नंबर जारी कर दिया जाएगा| वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने औपचारिक रूप से इस सुविधा की शुरुआत कर दी है|आपको पैन कार्ड बनवाने के लिए एक तरह से पेपरलेस और रियल टाइम आधारित सुविधा है. इसे e-PAN नाम दिया गया है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मुताबिक, इस सुविधा के जरिए पैन कार्ड जारी करने में सिर्फ कुछ मिनट का समय लगेगा. यह इलेक्ट्रॉनिक पैन होगा. इसे जारी करने पर किसी तरह का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा. मतबल आपका पैन कार्ड बिल्कुल फ्री में बनेगा.ध्यान देने वाली बात है इस माध्यम से पैन कार्ड उन्हीं लोगों को जारी किया जाएगा, जिनके पास पहले से पैन कार्ड नहीं है. साथ ही उनका मोबाइल नंबर आधार नंबर से लिंक होना चाहिए. इस बात का भी ध्यान देना होगा कि आधार कार्ड पर जन्मतिथि भी उपलब्ध है. इसके अलावा आपको यह भी जानने की जरूरत है कि e-PAN की सुविधा नाबालिग के लिए नहीं होगा।