अपराध के खबरें

दलसिंहसराय आर0 बी0 कॉलेज में कॉलेज प्रशासन के खिलाफ छात्र संघ ने दिया धरना

तुफैल अहमद (दलसिंहसराय/समस्तीपुर)

मिथिला हिन्दी न्यूज़ (दलसिंहसराय/समस्तीपुर) - दलसिंहसराय आर0 बी0 कॉलेज में आज बुधवार को महाविद्यालय छात्र संघ ने अपनी माँगो के समर्थन में कॉलेज प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। इसकी अध्यक्षता छात्र संघ अध्यक्ष आलोक कुमार गुप्ता व संचालन छात्र नेता सूरज पाठक ने किया। छात्र संघ अध्यक्ष आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि पूर्व कई बार प्रधानाचार्य महोदय को छात्र संघ द्वारा कई माँग पत्र सौंपा जा चुका है परन्तु आज तक उसका कोई भी जवाब नहीं दिया गया और न ही उस दिशा में कोई कारगर कदम उठाया गया। विवश होकर आज हमलोगों को धरना पर बैठना पड़ा है। छात्र संघ के अध्यक्ष आलोक कुमार गुप्ता ने प्रधानाचार्य पर आरोप लगाते हुए कहा कि महाविद्यालय परिसर में जब भी किसी भी प्रकार की संरचना का निर्माण कार्य कराया जाता है उसमें बीस प्रतिशत कमीशन की माँग की जाती है। साथ ही साथ छात्र संघ अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानाचार्य प्राध्यापक एवं कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी पर पूर्व में ही अपना हस्ताक्षर कर मुख्यालय छोड़कर बिना किसी को प्रभार दिये चले जाते हैं। आज पुनः छात्र संघ अध्यक्ष अपनी कई माँगो को लेकर माँग पत्र प्रधानाचार्य को सौंपा। वहीं प्रधानाचार्य ने धरने पर बैठे सभी छात्रों से बातचीत करते हुए आश्वासन दिया कि छात्रों के हित में जो भी उचित व लाभकारी कदम होगा महाविद्यालय प्रशासन छात्र संघ की सलाह पर कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है। उन्होंने कहा कि आगे भविष्य में इस तरह की कोई भी शिकायत मिलती है तो दोषियों के विरुद्ध सख्त कदम उठाए जाएंगे। प्रधानाचार्य से सम्मानजनक हुई वार्ता के बाद छात्रों ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live