अपराध के खबरें

दलसिंहसराय में विधायक आलोक कुमार मेहता ने 02 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत से विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास

तुफैल अहमद (दलसिंहसराय/समस्तीपुर)

मिथिला हिन्दी न्यूज़ (दलसिंहसराय/समस्तीपुर) - उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के दलसिंहसराय प्रखंड में आज सोमवार को विधायक आलोक मेहता ने 91 लाख 36 हजार 467 रुपये की लागत की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया । प्रखण्ड परिसर में स्थित अनुमंडलीय प्रेस क्लब के प्रथम तल, सामुदायिक भवन एवं चहारदीवारी निर्माण का शिलान्यास करने के दौरान आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए विधायक आलोक कुमार मेहता ने कहा कि उजियारपुर विधानसभा के हर क्षेत्र में विकास हुआ है। सड़क से लेकर पुल पुलिया, विद्यालय भवन में कमरा से लेकर चहारदीवारी, सामुदायिक भवन से लेकर चबूतरा , सोलर लाइट से लेकर कब्रिस्तान की चहारदीवारी निर्माण का कार्य किया गया है। इसके साथ ही दलसिंहसराय में स्थित बालिका उच्च विद्यालय का मल्टीस्टोर भवन निर्माण जो तीन मंजिला होगा। बालिकाओं को भवन के अभाव में अलग अलग दिन शिफ्ट के मुताबिक पढ़ाई के लिए विद्यालय आनी पड़ती थी। जिसके कारण उनकी पढ़ाई पूरी नही हो पाती थी। वही पत्रकारों को भी बैठने के लिए प्रेस क्लब में चहारदीवारी और प्रथम तल पर सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जा रहा है। कुछ ऐसी भी समस्याएं है जिसका निदान बहुत जल्द कर लिया जाएगा। उन्होंने ने बताया कि आज मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत डीह बसढिया में 13 लाख 26 हजार 248 रुपये की लागत से शौचालय सहित सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य, 11 लाख 39 हजार रुपये की लागत से प्रेस क्लब दलसिंहसराय में चहारदीवारी और प्रथम तल पर सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य,बसढिया में पानी टँकी के पास 10 लाख 25 हजार की लागत से पूर्व निर्मित भवन में सीढ़ी और शौचालय सहित सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य, 7 लाख 90 हजार की लागत से दलसिंहसराय नगर पंचायत के सनराइज पब्लिक स्कूल के पास सड़क निर्माण कार्य ,बनघरा में एक लाख 36 की लागत से अशोक स्मारक उच्च विद्यालय में सड़क किनारे चहारदीवारी निर्माण कार्य, बसढ़िया में 5 लाख 58 हजार की लागत से कब्रिस्तान चहारदीवारी निर्माण कार्य, केवटा पंचायत के वार्ड एक में 8 लाख 71 हजार की लागत से पीसीसी सड़क निर्माण कार्य, मोख्तियारपुर सलखननी में नवसृजित विद्यालय में एक कमरा,शौचालय और चापाकल का कार्य,हरिशंकरपुर वार्ड 8 में 13 लाख 46 हजार की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है। वहीं डेढ़ करोड़ की लागत से ग्राम पंचायत राज बसढ़िया में पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मो० जाबिर हुसैन, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सह प्रदेश सचिव नंद किशोर महतो, मीडिया प्रभारी राज दीपक, प्रखंड प्रधान महासचिव महेंद्र राय, अशोक सिंह, रमेश सिंह, गणेश सिंह, चंदन सराफ, सुरेन्द्र राय, प्रमोद राय, हेमंत सहनी, प्रमोद सिंह, संभू राय, राम इकबाल राय, उमेश राम, अनिल राय, मुकेश कुमार, चन्दन कुमार, मो० सोनू, बिलो राय, राकेश राय, हेमलता कुमारी, रत्न वर्मा, भरत राम, इमरान शकील, नजर सोहैल, समर सोहैल, मो0 शाहिद, मो0 दानिश, मो0 अरमान सहित सैकड़ों राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live