मिथिला हिन्दी न्यूज :-शाहपुर पंचायत में सरकार पंचायत भवन का शिलान्यास बलरामपुर विधायक महबूब आलम व शाहपुर पंचायत के मुखिया रेशमा देवी ने संयुक्त रूप किया.
आपकों बता दे कि सरकार पंचायत भवन 1 करोड़ 25 से अधिक राशि से बनने जा रहा है. जिसका आज विधिवत् रूप से नारियल फोड़कर व फीता काटकर शिलान्यास कर दिया गया. सरकार पंचायत भवन का शिलान्यास होने से स्थानीय लोगो मे काफी खुशी देखा जा रहा है, सरकार पंचायत भवन के शिलान्यास से पूर्व मुखिया अबूतालिब ने काफी खुशी व्यक्त की है, इस मौके पर प्रखण्ड के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे जिनमे जिला पार्षद, निशार अहमद. पूर्व मुखिया अबू तालिब, माले नेता तसववर हुसैन , सूबोल यादव, शिबू मरांडी, sub इंस्पेक्टर, rk तिवारी,के अलावा कई वॉर्ड सदस्य आदि व्यक्ति उपस्थित थे,