प्रखंड के निकसपुर पंचायत अंतर्गत गोढियारी वार्ड 10 में भगवान लाल राय के घर से मो. शकूर मियां के घर तक फेवर ब्लौक निर्माण कार्य का शिलान्यास व शुभारंभ मुखिया पूजा देवी एवं वार्ड सदस्या सविता देवी ने संयुक्त रुप से किया।मुखिया व वार्ड सदस्य ने पूजा अर्चना व ईंट बिछाकर किया।15 वुं वित्त योजना के अंतर्गत योजना 2 लाख 77 हजार 200 रुपए की प्राक्कलित राशि से फेवर ब्लौक निर्माण कार्य होना है।मुखिया ने कहा कि कार्य पूरी पार्दर्शिता के साथ किया जा रहा है।मौके पर दीप नारायण ठाकुर, पंकज कुमार राय, नरेश राम, मनीष पांडे, राधेश्याम सिंह, मो. अहमद, मो. रहमान, बब्लू समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।