12 सितंबर 2020
विमल किशोर सिंह
मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय, सीतामढ़ी, बिहार
सीतामढ़ी/ गांधी के आध्यात्मिक उतराधिकारी, स्वतंत्रता सेनानी तथा भारत रत्न से विभूषित संत विनोबा भावे की 125वी जयन्ती जिला सर्वोदय मंडल सीतामढी के तत्वावधान मे सर्वोदय मंडल कार्यालय खादी भंडार प्रांगण में जिला अध्यक्ष सह राष्ट्रीय मंत्री डा आनन्द किशोर की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।
बैठक मे राष्ट्रीय मंत्री डा आनन्द किशोर, गांधीवादी चिंतक प्रमोद कुमार मिश्रा, जिला मंत्री हरिनारायण सिंह, नगर अध्यक्ष लालबाबू मिश्र, खादी ग्रामोद्योग संघ के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद, मंत्री सीताराम मंडल, ताराकांत झा,चन्देश्वर प्रसाद,मो गयासुद्दीन,जलंधर यदुबंशी,निरंजन कुमार सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संत विनोबा सामाजिक परिवर्तन लाने हेतू गांधी के पदचिन्हों पर चलकर 13वर्ष पैदल देश भ्रमण कर 47.5लाख एकड जमीन दान मे लेकर भूमिहीनों मे बांटकर एक क्रांतिकारी काम किया जो उस समय की सरकार नही कर सकी थी।आज विनोबा के दान की भूमि पर भी गरीबों को कब्जा दिलाने मे सरकारें विफल है।विश्व शांति हेतू शांति सेना का गठन किया। विनोबा कहते थे डर रखने से हम अपनी जिन्दगी को बढा नही सकते डर रखने से इतना होता है कि हम इश्वर को भूल जाते हैं ,इंसानियत को भूल जाते है।द्वेष बुद्धि को हम द्वेष से नही मिटा सकते प्रेम की शक्ति ही उसे मिटा सकती है।आज देश दुनिया की बदलती परिस्थितियों मे छात्र-नवजवानों को विनोबा के विचारों काअध्ययन करने तथा उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है।