अपराध के खबरें

मधुबनी जिला के खुटौना में दो गुटों में मारपीट,पांच घायल ,13 गिरफ्तार

गोपाल कुमार 

मिथिला हिन्दी न्यूज मधुबनी :- जिले के खुटौना थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। जिसमे पांच व्यक्तियो को की घायल हो जाने की जानकारी दी गई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गांव के मो० वसिर ने दूध लाने के लिए मो० कादिर के दरवाजे पर होकर जा रहा था। अचानक मो० कादिर व उसके सहयोगियों ने दरवाजे पर घेरकर उन्हें मार मार कर अधमरा कर दिया। पर्त्यक्षअर्थियो के अनुसार घायल व्यक्ति के परिजन ने भी पांच - छ की संख्या में पहुंच कर लाठी, डंडा, तथा फरसा से लैस ताबड़तोड़ प्रहार करना शुरू कर दिया।देखते ही देखते पूरा राजपुर गांव रण क्षेत्र में तब्दील हो गया।चारो और अफरा तफरी का माहौल बना रहा ।किसी ने गांव के उच्च वर्ग के मुसलमान ताजिया बनाने का धर्म के विरुद्ध बता रहे थे।तो कुछ निम्नवर्ग के मुसलमानों ने ताजिया बनाने पर तुले थे। थाना अध्यक्ष संतोष कुमार मंडल ने भी आपसी विवाद का कारण बताया है।बता दे कि किसी ने पुलिस को ख़बर की और थानाध्यक्ष श्री मंडल ने तवड़ीत करवाए करते हुए अपनी सूझ बुझ की परिचय देते हुए घटना पर काबू पाया और मौके पर ही तेरह व्यक्तियो की गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया गया है। उभय पक्षों द्वारा ममला दर्ज के मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live