ब्यूरोचीफ आलोक वर्मा / अनुराधा भारती
नवादा : राजधानी लख़नऊ के निर्माता महाराजा लाखन पासी जी का जयंती समारोह 16 अक्टूबर को बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा । उक्त निर्णय गुरुवार को नवीन नगर स्थित अखिल भारतीय पासी महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के. के. चौधरी के आवास पर पासी महासभा के जिलाध्यक्ष चंद्रिका चौधरी के अध्यक्षता में हुई औपचारिक बैठक में निर्णय लिया गया । इस कार्यक्रम की रूपरेखा की तैयारी तथा विधि व्यवस्था को लेकर आगामी 6 सितंबर को समय 11 बजे नवीन नगर में एक सामूहिक बैठक रखा गया है , जिसमें जिले भर के पासी समाज के सक्रिय लोग शामिल होंगे । इस मौके पर कार्यकारी जिलाध्यक्ष पड़कन चौधरी ने कहा कि वीर शिरोमणि महाराजा लाखन पासी ने लखनऊ की स्थापना की थी l जिस टिल्ले पर किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज की भव्य इमारत खड़ी हुई है उसी टिल्ले पर राजा लाखन पासी का किला हुआ करता था। लाखन पासी का राज्य 10 -11वीं शताब्दी में था। उनका किला डेढ़ किलो मीटर लंबा और था। राजा लाखन पासी ने लखनावती वाटिका का भी निर्माण कराया था। औपचारिक बैठक में सामाजिक चिंतन और विचार विमर्श किया गया ।