बलरामपुर /कटिहार :-बिहार राज्य आंगन बाड़ी संघर्ष समिति द्वारा अपनी 17 सूत्री मांगों को लेकर तेलता प्रखंड मुख्यालय में आज छठे दिन भी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठी रही, जिसका अगुवाई आंगनबाड़ी संघ के अध्यक्षा शबाना शब्बीरी कर रही थी , हड़ताल पर बैठी सेविका सहायिका का प्रमुख मांगे हैं, मानदेय हटाकर वेतन दिया जाए,. सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए,. सेविका को तृतीय श्रेणी और सहायिका को चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी किया जाए.
17 सूत्री मांगों में और भी कई मांगे हैं.
हड़ताल पर बैठी दर्जनों सेविका सहायिका ने कहा कि सरकार हमलोगो को वादा करके भी हमारी मांगे पूरी नहीं कर रही है, जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक हम लोग हड़ताल पर बैठे रहेंगे, वहीं कई सेविका ने कहा कि बड़े पदाधिकारी हमलोगो को अत्यधिक दबाव देकर कई सारा काम करवा लेते हैं, जो हमलोगो को मजबूरन करना पड़ता है, लेकिन हमलोगो का कोई सुनने वाला नहीं होता,,
मौके पर आंगनबाड़ी संघ के अध्यक्षा शबाना शब्बीरी, सचिव चंदा कुमारी, कोषाध्यक्ष, बाग माला देवी, सेविका बन्दना देवी, रानी देवी, समसान निहार, निकहत प्रवीन, प्रभा देवी, सुलेखा देवी, मुसररत जहाँ.
सहायीका, नूरजहां बीबी, जानकी देवी, मीना कुमारी, करुणा देवी सहित दर्जनों सेविका सहायिकाओ ने अपनी मांगों को लेकर घंटो तक सरकार के विरुद्ध नारे बाजी करती रही।