मिथिला हिन्दी न्यूज़ (दलसिंहसराय/समस्तीपुर) - आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर निर्वाचन संबंधी सभी कार्यों के ससमय निष्पादन हेतु प्रखंड स्तरीय सभी कोषांगों का गठन अनुमंडल पदाधिकारी श्री ज्ञानेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में किया गया। इस संबंध में सहायक निर्वाचन निबन्धन पदाधिकारी 134 उजियारपुर व 138 विभूतिपुर सह दलसिंहसराय विकास पदाधिकारी प्रफुल्ल चन्द्र प्रकाश ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन संबंधी सभी कोषांगों का गठन कर लिया गया है। इस संदर्भ में उन्होंने बताया कि कार्मिक कोषांग निर्वाचन प्रशाखा के प्रभारी पदाधिकारी चन्दन कुमार सिंह को वाहन कोषांग निर्वाचन प्रशाखा पदाधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा अंचलाधिकारी दलसिंहसराय अमरनाथ चौधरी को सामग्री कोषांग निर्वाचन प्रशाखा पदाधिकारी, छत्रधारी उच्च विद्यालय के सुनील कुमार व रविन्द्र चौधरी को ईभीएम कोषांग निर्वाचन प्रशाखा पदाधिकारी, शशि भूषण कुमार को विधि व्यवस्था, आचार संहिता व अनुश्रवण कोषांग निर्वाचन प्रशाखा पदाधिकारी, विनय कुमार सिंह व सुरेन्द्र कुमार को प्रेक्षक कोषांग,कंचन माला व शिखा कुमारी को नियंत्रण कक्ष सह हेल्पलाइन कोषांग, मनीष कुमार व चन्दन कुमार सिंह को मतदाता जागरूकता कोषांग, आलोक कुमार श्रीवास्तव, नवल किशोर प्रसाद व निर्मला दास को प्रशिक्षण कोषांग, मोहम्मद नदीम को सुगम मतदान कोषांग निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है। साथ ही साथ सहायक निर्वाचन निबन्धन पदाधिकारी सह दलसिंहसराय प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रफुल्ल चन्द्र प्रकाश को आवासन कोषांग की ज़िम्मेदारी मिली है।