कटिहार:-हौसलों की उड़ान सम्मान समारोह 2020 का आयोजन जिला कबड्डी संघ कटिहार की तरफ से उत्क्रमित मध्य विद्यालय वर्मा रिफ्यूजी कॉलोनी कटिहार में किया गया।इस अवसर पर नीरज कुमार का आर्मी में चयन होने के कारण उसके माता-पिता को कटिहार जिला कबड्डी संघ की तरफ से शॉल द्वारा सम्मानित किया गया ।नीरज कुमार कबड्डी के जाने-माने खिलाड़ी हैं जिन्होंने कटिहार जिला कबड्डी को नई ऊंचाई तक पहुंचाने में काफी योगदान दिया है ।इसके पहले राम कुमार राउत जो ताइक्वांडो प्रशिक्षक रहे हैं वे भी अपनी मेहनत के बल पर आर्मी में कार्यरत है।इस अवसर पर मुख्य अतिथि बीएमपी के रंजय कुमार नीरज,सुनील शर्मा, महिला मोर्चा की अध्यक्ष सीमा झा, समाजसेवी गोविंद शर्मा जी,ज्योती जी उपस्थित थे।मंच का संचालन राष्ट्रपति स्काउट व जिला कबड्डी संघ के कार्यक्रम प्रमुख रोहित कुमार द्वारा किया गया। मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।मुख्य अतिथियों का सम्मान सम्बोधन विद्यालय प्रधान दिनेश दुबे द्वारा किया गया ।उन्होंने विद्यालय में ताइक्वांडो, योगा,खो-खो कबड्डी में विद्यालय की उपलब्धियों की चर्चा की ।समाजसेवी गोविंद शर्मा ने अपने संबोधन में फौजी की भूमिका एवं खेल के महत्व की विस्तार से चर्चा की ।मुख्य अतिथि संजय कुमार नीरज ने बधाई देते हुए खिलाड़ियों के खेल उपलब्धियों की प्रशंसा की। इस अवसर पर अतिथियों को शॉल एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया। सत्य प्रकाश जी (जिला सचिव )ने अपने मन की बात में बच्चों को अपने सपने के साकार करने की चर्चा की ।पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र कुमार वर्मा ने भी नीरज के माता-पिता को बधाई देते हुए खिलाड़ियों के योगदान की प्रशंसा की। इस अवसर पर राष्ट्रपति स्काउट व पूर्व खिलाड़ी आशीष कुमार झा को समाजसेवी गोविंद शर्मा जी ने व कोच सुनिल शर्मा को सुनिल शर्मा ने सम्मानित किया। इस अवसर पर कबड्डी संघ के खिलाड़ी योगा खो-खो एवं ताइक्वांडो के खिलाड़ी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जितेंद्र जी ,ज्योति जी,आदित्य झा,मनीष कुमार,राष्ट्रिय खिलाडी मीनू सिंह,नीलू सिंह,अमर प्रताप, प्रियांशु झा, हर्ष कुमार,सोनू कुमार,मौसम कुमारी,संध्या कुमारी,रिया सिन्हा आदी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।