ताजपुर/संवाददाता
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड अंतर्गत गांधी चौक ताजपुर से कार्यक्रम का शुरूआत होते हुए शिक्षा सुधार-बनाएं बटन दबाने का पहला आधार इन्हीं नारों के साथ राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के बैनर तले ताजपुर प्रखंड अध्यक्ष अमरजीत कुमार के अध्यक्षता में 25 सूत्री मांगों जैसे- विभिन्न स्थानों पर शिक्षकों के रिक्त पदों पर शीघ्र बहाली, शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए अनिवार्य रूप से ऑनलाइन पद्धति, राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद के द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार ही शिक्षकों की बहाली, सभी कक्षाओं में बच्चों के मूल्यांकन के आधार पर प्रोन्नति, अनुदानित विद्यालयों महाविद्यालयों को प्रत्येक वर्ष नियत समय पर अनुदान देना, नियमित रूप से विश्वविद्यालयों महाविद्यालयों में छात्र संघ का चुनाव आदि मांगों को लेकर क्षेत्र के अवकाश प्राप्त शिक्षक महेश्वर प्रसाद सिंह को सम्मानित कर मशाल जलाकर जुलूस निकाला गया। मौके पर प्रदेश महासचिव बिहार विनोद चौधरी निषाद, रालोसपा जिला अध्यक्ष अनंत कुशवाहा,राज्य परिषद् सदस्य मोहिउद्दीननगर विधान सभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार, अति पिछरा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष समस्तीपुर आदित्य कुमार ठाकुर, अमरजीत कुमार, युवा नेता बलराम सिंह कुशवाहा, डॉ दिलीप कुमार चौधरी, फुल कुमारी देवी, इंद्रजीत कुमार, अजय कुमार, सचिन कुमार ,सुबोध कुमार चौधरी, राकेश कुमार, अकलू राम मनोरंजन कुमार, रमबहादुर सिंह, लालबाबू सिंह, चंदन कुमार आदि उपस्थित थे।