अपराध के खबरें

राजद ने लगभग 30 सीटों पर अपना उमीदवार का टिकट पक्का कर दिया देखें पुरी लिस्ट

अनूप नारायण सिंह 

मिथिला हिन्दी न्यूज :-बिहार में अगले महीने चुनाव होने वाली है। इसकी तैयारी लगभग पूरी हो गई है। चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान कभी भी कर सकती है। पिछले कुछ दिनों पहले चुनाव आयोग ने सभी प्रमुख राजनीतिक दलों से चुनाव को लेकर अपना अपना मंतव्य मांगा था। जिसमें बीजेपी एवं जदयू की ओर से चुनाव सही समय पर करवाने की अपील की गई थी। हालांकि महागठबंधन की ओर से चुनाव फिलहाल नहीं कराने का प्रस्ताव दिया गया था। महागठबंधन की ओर से बताया गया था कि राज्य में करोना महामारी एवं बाढ़ से लोग जूझ रहे हैं। ऐसे में चुनाव करवाना राज्य के लिए हितकारी नहीं होगा। जिसे चुनाव आयोग ने नामंजूर कर दिया था। राष्ट्रीय जनता दल की ओर से लगभग 30 सीटों पर अपना उमीदवार का टिकट पक्का कर दिया गया है। हालांकि इन सभी नाम का अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
1.रामगढ़ श्री सुधाकर सिंह
2.हाजीपुर श्री देव कुमार चौरसिया
3.महनार श्री मुकेश रोशन
4.लालगंज श्री रामा सिंह की पत्नी
5.मोरवा श्री अजय मेहता
6.गुड़वा श्री विनय यादव
7.हसनपुर श्री तेज प्रताप यादव
8.राघोपुर श्री तेजस्वी यादव
9.फुलवारीशरीफ श्री श्याम रजक
10.बड़ाहरा श्री सरोज यादव
11.फतुहा श्री रामानंद यादव
12.बख्तियारपुर श्री अनिरुद्ध कुमार यादव
13.बाढ़ श्रीमती मधु सिंह
14.मोकामा श्री अनंत कुमार सिंह
15.सूर्यगढ़ा श्री प्रहलाद यादव
16.जमुई श्री विजय प्रकाश यादव
17.लखीसराय श्री रामानुज सिंह
18.दानापुर श्री रीत लाल यादव
19.बेलागंज श्री सुरेंद्र यादव
20.जहानाबाद श्री सुजय यादव
21.मनेर श्री भाई वीरेंद्र
22.अरवल श्री रवीन्द्र सिंह
23.झंझारपुर श्री गुलाब यादव
24.खजौली श्री सीताराम यादव
25.मधुबनी श्री समीर कुमार महासेठ
26.बिस्फी मोहम्मद फैयाज अहमद
27.नरपतगंज श्री अनिल कुमार यादव
28.छपरा श्री रणधीर सिंह
29.परसा श्री छोटेलाल राय
30.सकरा श्री लाल बाबू राम
इन 30 नाम पर राष्ट्रीय जनता दल की ओर से मुहर लग चुकी है। इसकी आधिकारिक पुष्टि राजद की ओर से नहीं की गई है। इस खबर की अधिकारिक पुष्टि ............. खबर नहीं कर सकती है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live