ब्यूरोचीफ आलोक वर्मा / अनुराधा भारती
नवादा जिले के अंतर्गत हिसुआ सम्राट अशोक कुशवाहा सेवा समिति ट्रस्ट हिसुआ के सौजन्य से केंद्रीय कमेटी के बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 5 सितंबर 2020 को बिहार लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद जी का शहादत दिवस मनाया जाएगा । जानकारी देते हुए ट्रस्ट के सचिव रमेश कुशवाहा ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कुशवाहा भवन हिसुआ में शहादत दिवस लॉक डाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस बनाकर मनाया जाएगा । इस बाबत अकबरपुर जिला परिषद सदस्य राज किशोर दांगी ने कहा कि शोषित ,दलित ,वंचित का आवाज जगदेव बाबू के रास्ते पर हम सबों की चलने की जरूरत है,
उपस्थित समाज के गन्नयमान लोगों में ओम प्रकाश वर्मा, मोसफिर कुशवाहा,ललन कुशवाहा , सूर्यदेव वर्मा, पचरुखी पंचायत मुखिया शिव शंकर कुशवाहा, दोना पंचायत मुखिया माननीय रामानुज कुशवाहा ,अध्यक्ष मनोज कुशवाहा अर्जुन कु,रामचरित्र प्रसाद,डॉ. विपिन कु, आर यस मेहता,मसूदन कु, सिधू, प्रदीप कुमार, टुनटुन कु, उनीत प्र,विरेंद्र कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।