अपराध के खबरें

मधुबनी के बिस्फी में 70 बोतल विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार

गोपाल कुमार 

मिथिला हिन्दी न्यूज :-मधुबनी : जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र के सिमरी चौक के समीप एक निजी मकान में दुकान के आर में बड़े पैमाने पर कर रहें शराब कारोबार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। गुप्त सूचना पर घर में पुलिस की छापेमारी में 70 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई, साथ ही एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया । बिस्फी थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी काफी समय से शराब कारोबार से जुड़ा था, लेकिन अब तक पुलिस के गिरफ्त से बचते आ रहा था। बताया गया कि बिस्फी थाना क्षेत्र में अब लगातार शराब माफियाओं पर नजर रखी जा रही है और सूचना मिलते ही छापेमारी की जाती है। बीते रात रात्रि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर एएसआई सुरेंद्र यादव के नेतृत्व में दल बल के साथ सिमरी गांव निवासी अमरेंद्र कुमार के घर छापेमारी की गई जहां से 70 बोतल विदेशी शराब किचन रूम से बरामद किया गया। मौके से कारोबारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live