मोरवा/संवाददाता
प्रखंड के बाजितपुर एवं मरिचा पंचायतों में माकपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। नल जल योजना में गड़बड़ी का विरोध किए जाने से, माकपा कार्यकर्ता पर मामला दर्ज किए जाने के विरोध में थाने के घेराव को सफल बनाने का आह्वान किया गया। वक्ताओं ने कौवा, चक जलाल आदि स्थानों पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए इस घटना पर गहरा आक्रोश प्रकट किया। माकपा के राज्य कमेटी सदस्य भोला प्रसाद दिवाकर, जिला सचिव सत्यनारायण सिंह, गणेश कुमार राय, रामाधार राय , लखींद्र पासवान, राम केश्वर राय,गोदिल सादा, आदि ने संबोधित किया।