अपराध के खबरें

जितिया व्रत के दिन बालक की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत, मौत से परिवार मे मचा कोहराम


मोरवा/संवाददाता। 

मोरवा प्रखंड के हलई ओपी क्षेत्र अंतर्गत लरुआ पंचायत के एक गड्ढे में डूबने से डेढ़ वर्षीय बालक की मौत हो गई है। उसकी पहचान पंचायत के दादन पुर गांव के वार्ड संख्या 8 के निवासी पिंटू सहनी के पुत्र के रूप में की गई है। घर में जितिया व्रत में व्यस्त होने के कारण माता एवं अन्य महिलाओं की नजर से ओझल हो कर बालक टहलता हुआ घर के बगल में पानी भरे गड्ढे के नजदीक पहुंचकर खेलने लगा। वहीं पैर फिसलने से डूब कर मौत हो गई। जितिया व्रत के दिन जब सभी महिलाएं अपने पुत्र के दीर्घ जीवन के लिए जितिया व्रत की तैयारी में लगी थी। इसी बीच बहुत दुखद एवं शोक पूर्ण घटना से पूरे गांव में हाहाकार मच गया है। शोकाकुल परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। मुखिया प्रियंका प्रिया एवं पूर्व मुखिया विजय कुमार झा ने शोकाकुल परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट करते हुए पच्चीस सौ रुपए नगद राशि देकर शोकाकुल परिजनों की सहायता की। पुत्रों की दीर्घायु के लिए जितिया व्रत के दौरान डेढ़ वर्षीय बालक की मौत से संपूर्ण पंचायत में मातमी सन्नाटा छा गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live