अपराध के खबरें

भाजपा नेता राणा प्रताप ने दरवाजे-दरवाजे पहुच कर लिया जनता का आशीर्वाद

अनूप नारायण सिंह 

माँझी विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी एवं भाजपा के कर्मठ युवा नेता राणा प्रताप सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह ने माँझी विधानसभा क्षेत्र के अरिआव,लगुणी,टारी पहुँच कर जनसंपर्क अभियान के तहत घर-घर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ मोदी सरकार के पिछले 6 वर्षों के कार्यों की चर्चा किया
इस जनसंपर्क अभियान के दौरान भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में कार्य कर रही केंद्र सरकार द्वारा जारी कोरोना बचाव गाइड लाइन से भी ग्रामीणों को अवगत कराया एवं वर्तमान परिवेश में कोरोना महामारी से अपने को बचाते हुए इस चुनावी परिवेश में अपनी बहुमूल्य मत की भागीदारी से जनता के सुख-दुःख में उनके बीच रहने वाले एक अच्छे उमीदवार को चुनकर विधानसभा में भेजने हेतु प्रेरित किया !
 
श्री सिंह ने कहा कि अभी तक मांझी विधानसभा में जितने भी विधायक निर्वाचित हुए सभी मांझी के बाहर ही रहे है,उन सभी ने जनता को केवल वोट के समय ही याद किया है।बाकी के 5साल मात्र जनता को मूर्ख बनाने का काम किया लेकिन आप सब के सामने मैं पिछले 11सालों से दरवाज़े दरवाजे घूम कर जितना सम्भव हुआ सेवा किया हु और एक बार अगर जनता हमे सेवा का मौका देती है तो मैं कभी कोई शिकायत का मौका नही दूंगा आने वाले दिनों मे मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि आप सभी को सारण में ही रोजगार करने का अवसर मिले l 
श्री सिंह के आह्वान को सुन ग्रामीणों का उत्साह पूर्वक कहना था कि अबकिर नेता नही बेटा चुनना हैं !
डब्लु सिंह के आह्वान से प्रेरित होकर ग्रामीणों ने विश्वास दिलाया कि विधानसभा चुनाव में हम सब पूरी एकजुटता के साथ आपका सहयोगी बने रहेंगे l
इस मौके पर अरुण शर्मा,यसवंत सिंह,अवधेश सिंह,दिनेश सिंह,प्रदीप पाठक,मुन्ना जी,प्रणव पाठक,विनोद साह जी उपस्थित रहे

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live