मिथिला हिन्दी न्यूज :-पताही थाना क्षेत्र के सरैया गोपाल पंचायत के भकुरहिया गांव से गुरुवार के अले सुबह बजरंग दल के सदस्य अमन कुमार सिंह, नम्रतेशवर तिवारी, मधु सिंह, देवेन्द्र तिवारी,अभिषेक कुमार के सहयोग से भकुरहीया टर्निंग के पास एक पिकअप पर चार गाय, एक बछड़ा,और एक भैंस एवं चालक को पकड़ कर ग्रामीणों के समक्ष पुलिस को बुलाया कर पिकअप सहित मवेशी के साथ पिकअप चालक को पुलिस के हवाले कर दिया है।पशु तस्कर पिकअप चालक हारुण अंसारी पिता नेक मोहम्मद जो ढाका थाना क्षेत्र के लहन गांव के निवासी है जिसके विरोध थाने में बजरंग दल के सदस्य द्वारा लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। वही ग्रामीणों ने कहां कि पशु तस्करों द्वारा पशुओं को यहां से खरीद कर नेपाल ले जाकर ऊंचे दामों में बेचते हैं। रात दिन पशुओं की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है लेकिन पुलिस जान कर भी अंजान बनी हुई है। प्रभारी थानाध्यक्ष श्याम लाल ने बताया कि बजरंग दल के सदस्य द्वारा लाल रंग के बिना नंबर प्लेट की एक पिकअप चार गाय, एक गाय का बछड़ा एवं एक भैंस को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है एवं बजरंग दल के सदस्य मयंक कुमार सिंह द्वारा पशु तस्करों के विरुद्ध मामले में आवेदन दिया गया है जिस पर मामला दर्ज कर पिकअप एवं पशु को जप्त कर पिकअप चालक को जेल भेज दिया गया है।