मोरबा विधानसभा क्षेत्र की जनता का सदा से सेवक रहा हूं , और आजीवन सेवा करता रहूंगा। उक्त बातें कहीं बिहार सरकार के पूर्व पशुपालन मंत्री बैद्यनाथ सहनी ने गुनाई बसही में एनडीए कार्यकर्ताओं, अपने समर्थकों तथा प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए। पूर्व मंत्री ने एन डी ए के शीर्ष नेताओं से आशीर्वाद लेकर मोरवा विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का संकल्प व्यक्त करते हुए बाबा खुद नेश्वर एवं बाबा केवल महाराज की पूजा अर्चना के बाद जनसंपर्क अभियान शुरू किया। पूर्व मंत्री ने अपना चुनाव अभियान शुरू करने के बावजूद यह स्पष्ट कर दिया कि यदि किसी कारण से एनडीए के द्वारा टिकट नहीं मिला , तो मोरवा से एन डी ए का जो भी प्रत्याशी होगा , उसकी जीत सुनिश्चित करने में हर संभव सहयोग करूंगा।मोरवा प्रखंड के एकमात्र निकसपुर कॉलेज की मजबूती के लिए पूर्व मंत्री ने हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पूर्व मंत्री का काफिला मोरवा धाम खुद नेश्वर स्थान एवं बाबा केवल धाम पहुंचकर दोनों मोरवा के दोनों ही प्रशस्त देवताओं की वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा अर्चना के बाद जनसंपर्क अभियान शुरू किया। मौके पर वन वीरा पंचायत के मुखिया नारायण शर्मा, इंद्र वाड़ा के संजय राय , जोरपुरा के सत्येंद्र कुमार झा बसकुरझा, गुनाई बसही मुखिया प्रतिनिधि राजीव रंजन, सारंगपुर पश्चिमी के पूर्व मुखिया लाल झा, भिंडी के मुखिया एवं मुखिया पति सुरेंद्र राय अटल, शिक्षाविद उमेश चंद्र झा, परमानंद मिश्र, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह अशोक सिंह, ध्रुव प्रसाद सिंह, राजमणि सहनी, ब्रगदीश्वर सहनी, अवधेश सहनी, डॉक्टर उदय नारायण मंडल, सुरेश प्रसाद सिंह, भोला कश्यप, उमेश सहनी शिवचंद्र सहनी, धर्मराज सहनी, राम लगन सहनी, सहित संपूर्ण मोरवा विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों समर्थक मौजूद थे।