मधुबनी : - जिले के खुटौना में मंगलवार को पॉवर स्टेशन में आग लगने से बिजली गुल हो गई है। आग लगने का कारण अस्पष्ट नहीं हो सका है। लेकिन जेई अभय कुमार के अनुसार शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात बताई जा रही है। आग इतनी तेज़ थी कि डमकलकर्मी भी बेअसर दिख रहे थे। बता दे की इसमें 10 मेगा वाट का दो ट्रानफर्मर लगा है। जिसमे एक धूधू कर जलता रहा और लोग देखते रहे । करी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक बेकाबू आग अपना काम तमाम कर चुकी थी। तो इधर लोग गर्मी से परेशान है। पूछने पर जेई अभय कुमार ने बताया कि अभी ग्रिड परिसर समेत परिसर के अंदर केबल में आग लगने से धरती बहुत गर्म हो चुकी है। इसलिए अभी काम करना संभव नहीं है।