मोरवा/संवाददाता।
मोरवा प्रखंड मुख्यालय पर भाकपा कार्यकर्ताओं ने अपनी दस सूत्री मांगों के समर्थन में प्रखंड मुख्यालय पर आक्रोश पूर्ण धरना प्रदर्शन किया। आक्रोशित कार्यकर्ता बाढ़ राहत में धांधली, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं शौचालय योजना में जमकर चल रहे भ्रष्टाचार, केंद्र सरकार द्वारा सरकारी संस्थाओं को निजीकरण करने के विरोध में आक्रोश प्रकट कर रहे थे। वक्ताओं ने बाढ़ राहत से छूटे हुए गरीब लोगों को अति शीघ्र राहत पहुंचाने, बाढ़ के कारण गिरे घरों को अति शीघ्र प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाने एवं अपनी दस सूत्री मांग को अति शीघ्र पूरा करने पर अड़े हुए थे। कार्यकर्ताओं के शिष्टमंडल ने बीडीओ अजय कुमार दास, एवं सी ओ प्रीति लता से मिलकर अपना मांग पत्र देकर अति शीघ्र पूरा कराने की मांग की।अधिकारियों के हरसंभव सहयोग देने के आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया। शिष्टमंडल का नेतृत्व शंकर राय, नंद किशोर पासवान, बिंदेश्वर राय ने किया। धरना प्रदर्शन को रामसेवक पंडित, मोहम्मद इस्माइल, छबीला राय, राम किशोर सिंह आदि ने संबोधित किया। मौके पर पार्टी के अधिकतर कार्यकर्ता मौजूद थे।