मोरवा/संवाददाता
मोरवा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत निकसपुर पंचायत में कार्यकर्ताओ के बीच सामुहिक बैठक का आयोजन रामविलास पासवान की अध्यक्षता में किया गया और मंच संचालन सत्यनारायण पासवान ने किया । चर्चा के दौरान मुकेश पासवान ने कहा इस बार आम जनता से लेकर जनता दल यूनाइटेड कार्यकर्ताओं में परिवर्तन की विशेष चर्चा हो रहा है । हर चौक चौराहे पर लोग 15 साल मोरवा में बदहाली की चर्चा कर रहे है और इस बार मतदाता ने तो अपना मन बना लिया है कि इस बार हम सबके बीच लोकप्रिय सामाजिक कार्यकर्ता सह पार्टी में मोरवा के कर्णधार जयकृष्ण राय के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेंगे और उनको ही अपना कीमती वोट देकर विजय बनाएंगे । बैठक में जारेश्वर राय, शम्भू पासवान,रूपेश कुमार,राजन कुमार, पवित्रतर पासवान,अजय पासवान,दिलीप पासवान,संतोष पासवान, बिस्तु पासवान, इंद्रजीत पासवान,खुरखुर पासवान,बालेश्वर पासवान,उमेश शाह,अजय कुमार शाह,रामप्रवेश ठाकुर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे ।