मिथिला हिन्दी न्यूज :-कोरोना काल में अपने स्वास्थ्य व परिवार की चिंता किए बगैर राष्ट्रहित में संपूर्ण समर्पण की भावना से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से आर्थिक व श्रमिक तौर पर जनसेवा करने, निर्धन छात्रों को निःशुल्क संस्कृत तथा व्याकरण की शिक्षा देने, युवाओं को आध्यात्मिक मार्गदर्शन कर उन्हें सही दिशा प्रदान करने तथा हिंदी भाषा को प्राथमिकता देने जैसे कई समाजिक सरोकार में उन्नत भागीदारी निभाने पर आचार्य पंडित राकेश झा शास्त्री को एचडीएफसी बैंक के पाटलिपुत्रा शाखा में शाखा प्रबंधक अभिषेक कृष्णा ने पुष्प गुच्छ व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया I
शाखा प्रबंधक अभिषेक कृष्णा ने पंडित राकेश झा कि भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए बताया कि समाज में ऐसे नेक कार्य करने वाले महानुभाव को सम्मान देकर हम सब गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं I हमारी शाखा समय-समय पर अपने कर्मचारियों एवं समाजसेवी को पुरस्कृत करती है I पंडित झा तो सूबे के नामचीन ज्योतिषाचार्य व कर्मकांड विशेषज्ञ है ही, साथ ही देश के सच्चे सपूत भी है I जन कल्याणार्थ हेतु इनकी तत्परता अतुलनीय है I हम सभी इनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है I
पंडित झा को यह सम्मान मिलने पर बधाई देने वालों में शाखा के अधिकारी राजेश कुमार, सुमित विवेक, प्रेम प्रकाश, पुष्पांजलि झा, सुमित कुमार आदि शामिल है I