प्रिंस कुमार
सिकरहना सशस्त्र सीमाबल बीसवीं वाहिनी कुण्डवा चैनपुर बीओपी पर तैनात जवानों ने सोमवार को सीमा पिलर संख्या 348/4के समीप से नेपाल से लाये जा रहे एक किलो गांजा को जब्त किया है। गांजे को एक बैग में लाया जा रहा था। हालांकि जवानों को देख तस्कर नेपाल की तरफ भाग निकले। गश्ती दल का नेतृत्व इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह कर रहे थे। जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर नाका लगायी गयी थी। वहीं दूसरी तरफ बीओपी बड़वा खुर्द पर तैनात जवानों ने दस मवेशियों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर बड़वा खुर्द का रमेश कुमार है। सभी को कुण्डवा चैनपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।थानाध्यक्ष संजीव रंजन ने बताया कि तस्करों को जेल भेज दिया है।