मोरवा/ संवाददाता।
सात निश्चय योजना से बिहार को विकसित कर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सारे विपक्षियों को मुद्दा विहीन बनाते हुए नेस्तनाबूद कर दिया है।उक्त बातें कहीं जदयू के राष्ट्रीय सचिव एवं मोरवा विधायक विद्यासागर से निषाद ने शुक्रवार को मरिचा पंचायत में आयोजित शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए। विधायक ने स्पष्ट किया कि, मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मोरवा विधानसभा क्षेत्र में जदयू पार्टी क्षेत्र के सम्मानित आम जनों के सहयोग से अपार बहुमत के साथ फिर से इतिहास रचने जा रहा है। विधायक ने कहा कि इस बार के चुनाव में विपक्षियों के लिए सिर्फ झूठी निंदा के सिवाय कोई मुद्दा ही नहीं बचा है। विधायक विद्यासागर निषाद , पी ओ राजेश कुमार एवं मुखिया संजीत कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर सड़क शिलान्यास समारोह का उद्घाटन किया गया। मुखिया ने विधायक एवं पदाधिकारी को सम्मानित किया। जदयू प्रखंड अध्यक्ष शर्वेन्दु कुमार, विजय राणा, चौधरी सहनी, संजय सहनी, कुणाल कुमार ,धीरज कुमार, गोपाल कुमार, सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।