मोरवा/संवाददाता।
मोरवा प्रखंड के जदयू नेता एवं बाजितपुर कर्नैल निवासी जयकरण राय के व्यावसायिक प्रतिष्ठान का कुछ लोगों ने जबरन ताला तोड़कर कब्जा कर लिया है। हलई ओपी क्षेत्र के टेकुना चौक पर जदयू नेता के गल्ले की दुकान एवं अन्य दुकानों को सोमवार की शाम कुछ लोगों ने जबरदस्ती ताला तोड़ दिया। ताला तोड़ने के बाद दुकान में रखे ढाई हजार नकदी सहित लाखों के सामान को अपने कब्जे में ले लिया है। पीड़ित जदयू नेता एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान के मालिक जयकरण राय के अनुसार उन लोगों ने भागकर जान बचाई , नहीं तो उनकी हत्या भी कर दी जा सकती थी। सभी आक्रमणकारी जदयू नेता के अपने ही रिश्तेदार बताए गए हैं। घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है। जयकरण राय के अनुसार भूमि का पुराना मामला चल रहा था, जिसमें उनके पक्ष में डिग्री मिल जाने के बावजूद, उन पर नाहक दबाव बनाया जा रहा है। पीड़ित जदयू नेता एवं दुकानों के मालिक जयकरण राय के द्वारा जदयू के वरिष्ठ नेताओं एवं हलई पुलिस से इसकी शिकायत की गई है। ओपी अध्यक्ष संदीप कुमार पाल के अनुसार लिखित शिकायत मिलते ही अनुसंधान शुरू कर उचित कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया गया है।