अनूप नारायण सिंह
मिथिला हिन्दी न्यूज :-सोनो प्रखंड अंतर्गत लोहा पंचायत के जोकटिया, लोहा,लहथरा, सुखासन, धबठिया,और लखंक्यारी पंचायत के डुमरी ग्राम में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में जदयू नेता सह पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह शामिल हुए।मौके पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र का विकास, प्रगति, उन्नति ही मेरी राजनीति का मूल तत्व है। यह जीवन तो बस उसके लिए ही समर्पित है। हम कभी भी विकास पथ से विचलित होकर राजनीति न किये है, न करेंगे। जाति-पति, धर्म-सम्प्रदाय के आधार पर न कभी सियासत किया है, न करेंगे। मेरे पूर्वजों का संस्कार और चकाई विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों के आशीर्वाद एवं माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के मार्गदर्शन के बूते अब तक इसे भरसक निभा रहा हूं। आगे भी मैं इसको उसी समर्पण भाव से निभाऊंगा।मौके पर सोनो के जदयू प्रखंड अध्यक्ष आलमगीर अंसारी जी,लोहा पंचायत के मुखिया जमादार बाबू, मनोज ठाकुर जी,पंकज साव जी,उपेंद्र साव जी,बबलू साव जी,रामचन्द्र साव जी,सहित बड़ी संख्या में माता बहने उपस्थित थे।सहित बड़ी संख्या में मां-बहनें, बड़े-बुजुर्ग और युवा साथी उपस्थित थे।