समस्तीपुर जिला अंतर्गत सीतलपट्टी गांव में सेवानिवृत्त शिक्षक रामस्वरूप राय के निजी निवास पर छत्रपति-पटेल क्रांतिकारी विचार मंच का जिला स्तरीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की सुरुआत करते हुए विचार मंच के संस्थापक सह वर्तमान जिला अध्यक्ष जयकृष्ण राय ने अपील करते हुए कहा कि आप लोग ज्यादा से ज्यादा इस विचार से जुड़े और अपना व्यतिगत और सामाजिक पहचान बनाई । बाद में जिला स्तरीय कमिटी ने एलान किया कि इस बार हम सब मोरवा विधानसभा में जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता जयकृष्ण राय के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे । कार्यक्रम में नवल राय, डॉ जवाहर राय, महेंद्र प्रसाद पटेल, डॉ अशोक राय, रामप्रसाद राय, कैलाश राय, जवाहर राय, लालबहादुर राय, प्रमोद राय, सुजीत पटेल,देवकांत कुमार पटेल,केदार राय, अमित कुमार राय,रामप्रवेश राय, राजेश कुमार, डॉ रामकांत पटेल,प्रमोद मिलिंद, मोहन मेहता,सोनेलाल राय, जागदेव राय, रंजीत कुमार पटेल,राकेश कुमार राय, शम्भू राय सहित सैकड़ों विचार मंच के सदस्य मौजूद थे ।