मोरवा/संवाददाता
मोरवा प्रखंड के निकसपुर पंचायत के गोढियारी गांववासी बलराम सिंह के किचन घर में गैस सिलेंडर में सोमवार की शाम खाना बनाने के दौरान आग लग जाने से 50 हजार से अधिक की क्षति हुई।ग्रामीणों के सक्रिय पहल से आग पर काबू पाया गया व माल मवेशी व आम जनों को घायल होने से बचा लिया गया।ग्रामीणों द्वारा सूचना देने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी जबतक घटनस्थल पर पहुंची तबतक ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया था।घटना की सूचना ताजपुर पुलिस को भी दी गई।