प्रखंड क्षेत्र के मोरवा राय टोली में बिजली का करंट लगने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई है।उसकी पहचान स्थानीय वार्ड संख्या तीन निवासी चंदन महतो की पत्नी पघ्चीस वर्षीय खुशबू कुमारी के रूप में की गई है। उक्त महिला जितिया व्रत की व्रती बनकर व्रत की तैयारी के रूप में अपने घर की लिपाई कर रही थी। इसी दौरान तकनीकी गड़बड़ी की वजह से बिजली के पंखे में धोखे से भीगे हुए हाथों के सटने के कारण बिजली के करंट से दर्दनाक मौत हो गई। उस समय पति चन्दन महत्व दूध लाने के लिए घर के बाहर गया हुआ था। घर लौटने के बाद बिजली के करंट से बेहोश पत्नी को देख कर चलाना शुरू किया।और इलाज के लिए ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। दो अबोध बच्चा भी है महिला को, खुशबू कुमारी के विधुत स्पर्श से दर्दनाक मौत से शोकाकुल परिवार में मातमी सन्नाटा छा गया है।