केवल सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र ही नहीं बल्कि संपूर्ण समस्तीपुर जिले का गौरव बनेगा राम जानकी मेडिकल कॉलेज एवं राम जानकी इंजीनियरिंग कॉलेज। उक्त बातें कहीं जदयू के राष्ट्रीय सचिव एवं मोरवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक विद्यासागर सिंह निषाद ने आज मुख्यमंत्री द्वारा राम जानकी इंजीनियरिंग कॉलेज के शिलान्यास के अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए। विधायक श्री निषाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं बिहार विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी तथा उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के द्वारा मोरबा विधानसभा क्षेत्र के अत्यंत निकटवर्ती सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नरघोघी में इंजीनियरिंग कॉलेज का ऑनलाइन शिलान्यास किए जाने पर हर्ष प्रकट करते हुए बताया कि इंजीनियरिंग कॉलेज और मेडिकल कॉलेज समस्तीपुर जिला के छात्रों के लिए वरदान साबित होगा। मौके पर चौधरी सहनी ,संजय सहनी ,जदयू प्रखंड अध्यक्ष शर्वेन्दु कुमार शरण, जगत नारायण राय , जयकरण राय सहित दर्जनों कार्यकर्ता साथ थे।