अपराध के खबरें

मोतिहारी पूर्वी चम्पारण शौचालय योजना तीन दिनों में पूरा करें : डीएम

7 दिनों में नल जल योजना पूरा करें :जिलाधिकारी ने अनियमितताओ को लेकर पंचायत सचिव को लगाई फटकार

प्रिंस कुमार 

मोतिहारी जिला अधिकारी शिर्सत कपिल अशोक ने जिले के छौडादानो प्रखंड स्थित बेलवा पंचायत के वार्ड नंबर 7 के बुधुआहा गांव में सात निश्चय योजना के हर घर नल का जल का स्थल निरीक्षण किया उसके क्रियावयन के हकीकत को जाना। इस दौरान पीएचडी विभाग के द्वारा बोरिंग पानी टावर लगा दिए जाने के बाद भी पानी की सप्लाई शुरू नहीं किए जाने के मामले को गंभीरता से लिया ।डीएम ने कहा कि अपूर्ण सभी नल जल योजना को 7 दिनों के भीतर पूरा कर लें । वहीं इस मामले में हुए विलंब को लेकर जिम्मेदार पीएचडी के पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया। साथी वाटर मोटर का विद्युत विपत्र पंचायत के निधि से जमा किया जाएं। इस क्रम में डीएम ने वहां बने सप्लाई टावर का निरीक्षण किया। बीडीओ ने जिलाधिकारी को बताया कि नल जल योजना में नौ योजना ली गई है सभी पूर्ण हो चुकी है। गली नाली योजना में 28 योजना ली गई है जिसमें 21 योजना पूरी हो चुकी है।जिलाधिकारी ने जानकारी ली कि वाटर टावर में स्थापित मोटर और योजना कब पूरी हुई और कितने भुगतान किए गए ।बीडीओ ने कहा वार्ड क्रियान्वयन समिति इसका संचालन कर रही है। जिलाधिकारी ने शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना की भी जानकारी ली ।साथ ही पंचायत में कराए गए प्लांटेशन के बारें में भी मनरेगा पीओ ने बताया ।भेलवा पंचायत के वार्ड नंबर दो धरहरी गांव की चल रही योजनाओं का जिलाधिकारी ने स्थल निरीक्षण किया। यहां पीएचडी द्वारा बोरिंग कराया गया है लेकिन कार्य पूर्ण नहीं है। जिलाधिकारी ने पीएचडी विभाग से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने छोड़ादानों के थाना प्रभारी को बिना मास्क लगाए लोगों से जुर्माना की राशि वसूले साथ ही बीना हेलमेट के चल रहें दो पहिया वाहनों, मोटर व्हीकल एक्ट के निर्देश का उल्लंघन करने वाले अन्य वाहनों की जांच कर उनसे जुर्माना की राशि वसूलने का निर्देश दिया ।मौके पर सहायक समाहर्ता, जिला पंचायतीराज पदाधिकारी, एसडीओ, बीडीओ, थाना प्रभारी, मनरेगा सीओ,एवं स्थानीय प्रमुख, मुखिया और पंचायत सचिव मौजूद थे ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live