मिथिला हिन्दी न्यूज़ (दलसिंहसराय/समस्तीपुर) - दलसिंहसराय थानाक्षेत्र के केवटा टोला कागपुर वार्ड संख्या 12 में स्थानीय निवासी लालो राय के 27 वर्षीय पुत्र दिनेश कुमार की मौत बिजली की करंट लगने से घटनास्थल पर ही हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक शौच के लिए बगल के खेत में गया था, खेत के चारो तरफ कटीला तार लगा था जिसमें बिजली का करंट दौरा हुआ था। इस बात की जानकारी नहीं रहने के कारण युवक उसके संपर्क में आ गया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इस बात की जानकारी जैसे ही लोगों को मिली लोग घटनास्थल पर पहुँचे तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लेकर कागज़ी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजकर घटना की जाँच पड़ताल में जुट गई है।