कटिहार से जगन्नाथ दास की रिपोर्ट।
बलरामपुर /कटिहार :- प्रखंड अध्यक्ष अशफाक आलम, आदरणीय राहुल गांधी जी के बातों को जन-जन पहुंचाने एवं संगठन मजबूत किया जाएगा, अब्दुल जलाल, सरपंच मो0 हसनैन, सुरेश राय, वार्ड सदस्य मो0 नवाब, अशरफ आलम, एहसान, तारीक अनवर, असकार अलाम, मो0 अंजार, जिला परिषद निसार अहमद जी, और भी बहुत से नेता उपस्थित रहा।