3 सितंबर 2020
विमल किशोर सिंह
मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय सीतामढ़ी, बिहार
सीतामढ़ी- स्थानीय दबंग के रंगदारी की मांग और पुलिस के असहयोग भरे रवैये से त्रस्त एक महिला ने जिले के डीएम-एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है. मामला बाजपट्टी थाना क्षेत्र के वार्ड एक का है. महिला मीरा देवी अपने परिवार के साथ समाहरणालय स्थित एसपी और डीएम के कार्यालय पहुंची. मीरा ने एसपी और डीएम को आवेदन देकर बताया कि उसके और उसके परिवार को लगातार गांव के ही दबंग ललन कुमार झा के द्वारा रंगदारी की मांग की जा रही है. पीड़िता ने बताया कि उसकी सास शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी. नौकरी के दौरान ही उनका देहांत हो जाने के कारण उनके जगह पति को अनुकंपा पर नौकरी मिली और साथ ही साथ सरकार के द्वारा 16 लाख रुपए भी मिले. जिसकी जानकारी ललन को लगते ही उनके द्वारा रंगदारी की मांग की जाने लगी और नहीं मिलने पर जान से मारने की भी धमकी दी गई. जिसको लेकर पीड़ित परिवार ने बाजपट्टी थाना में ललन के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज करवाई है. जिसमें अब तक स्थानीय पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने के कारण ललन परिवार के लोगों को तरह तरह से धमका रहा है और जान से मारने की धमकी दे रहा है. मीरा ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से यह भी कहा है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह अपने परिवार के साथ आत्मदाह कर लेगी.