बटन दबाने का पहला अधिकार शिक्षा में सुधार कार्यक्रम को लेकर रालोसपा के द्वारा मोरवा में विशाल मशाल जुलूस का आयोजन किया गया।शहीद जगदेव प्रसाद एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर राधाकृष्णन के तैल चित्र पर माल्यार्पण के बादअवकाश प्राप्त शिक्षक दिनेश झा के द्वारा मशाल जला कर जुलूस का शुभारंभ किया गया। पच्चीस सूत्री मांगों का प्रस्ताव वितरित किया गया। राज्य परिषद सदस्य रंजीत कुमार एवं प्रदेश महासचिव विनोद चौधरी निषाद ने जुलूस को संबोधित किया। प्रखंड के भाग्य रानी स्थान, मोरवा हाट, एवं प्रखंड मुख्यालय होते हुए मोरवा बाजार में आकर जुलूस ने सभा का रूप ले लिया। इसका नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष लालबाबू सिंह, डॉ दिलीप कुमार चौधरी अभिलाषा कुमार , फुल कुमारी देवी, महेश्वरी देवी, सकुंती देवी, हीरा देवी, अमित सिंह कुशवाहा, प्रेम लाल सिंह, पीआर गोपाल, इंद्रजीत कुमार, कमलेश यादव ,मोहम्मद अंजार, मोहम्मद जमाल आदि लोग कर रहे थे।